Sunday 31 October 2021

Rajasthan Police Constable Vacancy 2021 Recruitment 4438 पदों Notification & Online Form राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की 4438 भर्ती

 


Rajasthan Police Constable Vacancy 2021 Recruitment 4438 पदों Notification & Online Form

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की 4438 भर्ती




Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। पुलिस विभाग ने शुक्रवार को कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से शुरू होगी और 3 दिसंबर 2021 तक चलेगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य, ड्राइवर व पुलिस दूरसंचार अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड से दिसंबर 2021/जनवरी 2022 में आयोजित हो सकती है। सही तिथि की सूचना बाद में दे दी जाएगी।
 

योग्यता
- जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। 
- आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
- पुलिस दूरसंचार - फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस


में 12वीं पास। 
कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस हो।

कद काठी योग्यता
पुरुष के लिए 
लंबाई- 168 सेमी
सीना - कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर - 86 सेमी 

महिला उम्मीदवार 
लंबाई - 152 सेमी 
वजन कम से कम - 47.5 किग्रा

आयु संबंधी योग्यता

rajasthan police constable recruitment 202

आवेदन शुल्क
- सामान्य/राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 500 रुपये
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग, राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी, सहरिया, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपये से कम है (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 450 रुपये

 

चयन 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से किया जाएगा।

Rajasthan Police Constable Notification 2021- यहां पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
लिखित परीक्षा में पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। 

कैसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का एसएसओ आईडी होना चाहिए। अगर आवेदनक का एसएसओ आईडी नहीं है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी बना सकता है।

 

 

Saturday 30 October 2021

IAS Motivational status in Hindi/आईएएस मोटीवेशनल स्टेटस हिंदी

IAS Motivational status in Hindi/आईएएस मोटीवेशनल स्टेटस हिंदी

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं

वो किस्मत की बात कभी नही करते"

💪👉✍️👍🤘



--#--



किस्मत सिर्फ मेहनत

से बदलती हैं, बैठ कर सोचते

रहने से नहीं।

💪👉✍️👍🤘



--#--



अगर आप जिद्दी हो तो

आप अपने हर सपने को,

सच्चाई में बदल सकते हो।

💪👉✍️👍🤘


--#--


सही वक्त पर

पीए गए कड़वे घूट

अक्सर

जिंदगी मीठी कर दिया

कटते हैं.

💪👉✍️👍🤘


--#--


हीरे को परखना,है तो

अँधेरे का इंतजार करी,

धूप में तो काँच के दुकड़े

भी चमकने लगते हैं ।

💪👉✍️👍🤘


--#--


जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,

आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं...

औरों के लिए तो आप सिर्फ

किस्मत वाले हैं...!!

💪👉✍️👍🤘


--#--


जिंदगी कभी भी आसान नहीं होने वाली

आपको ही मजबूत बनना पड़ेगा।

💪👉✍️👍🤘



--#--


जीने का असली मजा तो तब है

दोस्तो

जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने

को बेताब रहे।

💪👉✍️👍🤘



--#--


UPSC Motivational Quotes In Hindi For IAS, IPS & NDA With Images



upsc ias quotes in hindi
upsc ias quotes in hindi


अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो

Focus अपने काम पर करो लोगों की

बातो पर नहीं..

💪👉✍️👍🤘




अगर आप जिद्दी हो तो

आप अपने हर सपने को,

सच्चाई में बदल सकते हो।

💪👉✍️👍🤘


--#--



किस्मत सिर्फ मेहनत

से बदलती हैं, बैठ कर सोचते

रहने से नहीं।

💪👉✍️👍🤘



--#--


जितनी जल्दी आप अपने जीवन

की जिम्मेदारी लेगें, उतनी ही

जल्दी आप सफल होंगे।

💪👉✍️👍🤘


--#--




काम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और

मेहनत से बड़ा कोई कर्म नहीं होता ।

💪👉✍️👍🤘


--#--


पानी अपना पूरा जीवन देकर

पेड़ को बड़ा करता है,

इसलिए शायद पानी लकड़ी को

कभी ड्ूबने नहीं देता है।

💪👉✍️👍🤘


--#--



अगर मेहनत आदत बन जाए

तो कामयाबी 'मुकद्दर' बन जाती है।

💪👉✍️👍🤘


--#--



मुसीबतें रूई से भरे थैले की

तरह होती हैं; देखते रहोगे तो

बहुत भारी दिखेगी और

उठा लोगे तो एकदम हल्की हो

जायेगी..

💪👉✍️👍🤘


--#--

UPSC Motivational Shayari Hindi/यूपीएस मोटीवेशनल शायरी हिंदी


self motivation ias motivation quotes
self motivation ias motivation quotes

किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि आप

किस हालात में जी रहे है, आपको खुद ही

अपने हालात बदलने होंगे।

💪👉✍️👍🤘


--#--



हिम्मत बहूत हैं उसमे

हौसला भी बुलंद हैं।

पाएगा वो लक्ष्य को

रास्ता भले ही तंग हैं।

💪👉✍️👍🤘





कोई भी Permanent साथ देने

वाला नहीं है, अगर जिंदगी में आगे

बढ़ना है तो अकेले चलना सीख लो।




देर रात तक सिर्फ chating करने वाले

नहीं जागते बल्कि कुछ सिरफ़िरे

अपना करियर बनाने के लिए भी जागते है.

💪👉✍️👍🤘





मुझे अभिमान है इसका

कि मैं हूं अंग वर्दी का,

बड़ी किस्मत से मिलता है।

ए खाकी रंग वर्दी का।

💪👉✍️👍🤘





कोशिश" आखरी सांस तक

करनी चाहिए, या तो

"लक्ष्य"

हासिल होगा या तो

"अनुभव"

💪👉✍️👍🤘





जिनमे अकेले चलने का

हौसला होता है,

एक दिन उसके पिछे ही

काफ़िले होते हैं।

💪👉✍️👍🤘




चढ़ेगीवर्दी, लगेंगे सितारे

दुनियादेखेगी, नज़ार हमारे

💪👉✍️👍🤘




मुझे मेरे लक्ष्य से

ज्यादा खूबसूरत और

कुछ नहीं लगता.!!

💪👉✍️👍🤘




हौसले के तरकश में

कोशिश का वो तीर जिंदा रखो

हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,

मगर फिर से जीतने की

💪👉✍️👍🤘




उम्मीद जिन्दा रखो!

कोई लड़की के पीछे पागल हैं तो कोई

पैसों के, लेकिन जिंदगी उसकी बनी

जो सपनो के पीछे पागल हैं !!

💪👉✍️👍🤘


upsc status for whatsapp/यूपीएस स्टेटस व्हाट्सएप 



ias motivational shayari in hindi
ias motivational shayari in hindi

जिन्दगी में इतने सफल हों जाओ

की आपका मज़ाक उड़ाने वाले

आपको झुक कर सलाम करे.

💪👉✍️👍🤘




आ जाएगा वक्त तुम्हारा

पर मेरा तो दौर ही आएगा

💪👉✍️👍🤘





चढ़ेगीवर्दी, लगेंगे सितारे

दुनियादेखेगी, नज़ार हमारे

💪👉✍️👍🤘





कोशिश

आखरी सांस तक करनी चाहिए,

या तो "लक्ष्य"

हासिल होगा या तो

"अनुभव"

💪👉✍️👍🤘





देर रात तक सिर्फ chating करने वाले

नहीं जागते बल्कि कुछ सिरफ़िरे

अपना करियर बनाने के लिए भी जागते है.

💪👉✍️👍🤘





कोई भी Permanent साथ देने

वाला नहीं है, अगर जिंदगी में आगे

बढ़ना है तो अकेले चलना सीख लो।

💪👉✍️👍🤘





हिम्मत बहूत हैं उसमे

हौसला भी बुलंद हैं।

पाएगा वो लक्ष्य को

रास्ता भले ही तंग हैं।

💪👉✍️👍🤘





हर वो आवाज़ दबानी है

जिसने कहा था

तुमसे नहीं होगा.!!

💪👉✍️👍🤘




लौट आया हूँ फिर से मैदान में अंदाज वही है

सिर्फ तरीका बदल गया है।

💪👉✍️👍🤘




नही पूछेगा कल तेरी खेरीयत कोई भी

सब तेरी औकात पर प्रश्न उठाएंगे

इसलिए आज ले ले फैसला की खुद को

ऊंचाईयों तक ले जाएँगे.

💪👉✍️👍🤘



UPSC love shayari in Hindi/यूपीएस लव शायरी


dream ias motivation image
dream ias motivation image


फोकस ऐसा रखों

कि आपके और आपके सपनो के बीच

में कोई न आ सकें!

💪👉✍️👍🤘



जो पाना चाहते हों

उसके सपने ही मत देखते रहो

उठो कर्म करो

आर सपने सच करो

💪👉✍️👍🤘




माना की तेरे लक्ष्म की दोड़ में लोग हजार है

पर पा लेगा तू लक्ष्य को

अगर तुझे तेरे सपने से प्यार हैं

हौसला बना ही लिया ऊँची उड़ान का

तो कद नापना बेकार है आसमान का.

💪👉✍️👍🤘





अपने संघर्ष को अपना

जुनून बना लो, जब तक वो तुम्हारा

कहानी ना लिख दे..

💪👉✍️👍🤘




हीरा तो सभी हैं..

पर चमकता वही है

जो तराशने की

हद से गुजरता है..!

💪👉✍️👍🤘



 

 

Tuesday 26 October 2021

UPSC Success Story: कभी स्कूल से निकाले गए थे आकाश, आज हैं IPS अधिकारी, जानें उनकी सफलता का मंत्र

 


IPS Akash kulhari Success Story: हमारे समाज में आज भी लोग प्रतिभा से ज्यादा नंबरों को महत्व देते हैं. लेकिन नंबर कभी आपके भविष्य को तय नहीं करते और इसका उदाहरण IPS आकाश कुल्हरी हैं.

UPSC सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है. यह परीक्षा बेहद कठिन होती है. हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं. देखा गया है कि वो छात्र जो बचपन से ही पढ़ाई में होशियार होते हैं, इस परीक्षा को क्रैक करने में सफल होते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि जो स्कूल में पढ़ाई में कमजोर थे वे इसे क्रैक नहीं कर सकते है. यूपीएससी परीक्षा को कोई भी कड़ी मेहनत और लगन से क्लियर कर सकता है. भले ही स्कूल में आपके कम नंबर क्यों न आते हों, बाद में आप मेहनत करके इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी रोचक कहानी बताने जा रहे हैं जिसको जानने के बाद आप कम नंबरों से कभी घबराएंगे नहीं. इतना ही नहीं आपको अपनी मेहनत और लगन से कुछ कर दिखाने की प्रेरणा भी मिलेगी. ये कहानी उस व्यक्ति की है जो कम नंबर आने के कारण स्कूल से निकाल दिए गए थे, लेकिन वह अपनी मेहनत और लगन की दम पर एक आईपीएस अधिकारी बन कर उभरे थे. ये कहानी है कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर आकाश कुल्हरी की.

हार न मानने की प्रवृत्ति ने मुझे टॉप पर पहुंचाया

आकाश कुल्हरी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैं भी कुछ ऐसा ही था. 10वीं का रिजल्ट आने के बाद मुझे स्कूल से निकाल दिया गया था. मगर फिर मेरा आत्मविश्वास जगा और कड़ी मेहनत की वजह से आज यहां तक पहुंचा. हां, इतना जरूर है कि कभी हार न मानने की प्रवृत्ति ने मुझे टॉप पर पहुंचाया.”

PS आकाश कुलहरि राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले है. उनके पिता वैटनरी चिकित्सक थे. उनकी स्कूलिंग बीकानेर शहर के सीबीएसई बोर्ड के बीकानेर स्कूल से शुरू हुई थी. साल 1996 में उन्होंने सिर्फ 57 प्रतिशत नंबरों के साथ हाईस्कूल पास किया था. पहले पड़ाव में ही कमजोर साबित होने और कम अंक होने के कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था.

इसके बाद बड़ी मशक्कत से परिजनों ने केंद्रीय विद्यालय बीकानेर में एडमिशन करवाया. इस बार आकाश ने मेहनत की और 85 प्रतिशत के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा पास की. इसके आगे कि बढ़ाई उन्होंने 2001 में दुग्गल कालेज बीकानेर से की. यहां से उन्होंने बीकॉम किया. इसके बाद आकाश ने जेएनयू दिल्ली से स्कूल ऑफ सोशल साइंस विषय से एमकॉम किया.

पहले प्रयास में निकाली परीक्षा

जेएनयू में पढ़ाई के दौरान ही आकाश ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी और साल 2005 में एम.फिल भी किया. कभी पढ़ाई में कमजोर आकाश जिन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में साल 2006 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली. उन्होंने स्वीकारा कि शुरुआत में ध्यान पढ़ाई पर कम खेलकूद में ज्यादा था. ग्रेजुएट होने से पहले उनका कोई लक्ष्य भी नहीं था, लेकिन इसके बाद उन्होंने लक्ष्य तय किया और सफलता हासिल की.

 

 

Monday 25 October 2021

UPSC Topper 2021: IAS परीक्षा में किस राज्य से निकले कितने टॉपर्स, क्या है उनकी सफलता की कहानी

 UPSC Topper 2021: IAS परीक्षा में किस राज्य से निकले कितने टॉपर्स, क्या है उनकी सफलता की कहानी

ये हैं IAS परीक्षा के टॉप-10 टॉपर्स

1.  


1.शुभम कुमार (Shubham Kumar) बिहार के रहने वाले हैं और सिविल सेवा परीक्षा 2020 में पहली रैंक हासिल की है। बता दें कि इससे पहले शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। आईएएस एग्जाम में शुभम ने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ परीक्षा पास की है।


2.   जागृति अवस्थी (Jagrati Awasthi) ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं। उन्होंने MANIT भोपाल से बीटेक में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से स्नातक किया है। भोपाल शहर के एक मध्यमवर्गीय परिवार से निकली जागृति ने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी और महिलाओं की फेहरिस्त में पहली रैंक हासिल की है। जागृति इससे पहले गेट एग्जाम में भी 51वी रैंक हासिल कर चुकी हैं।   

3.  अंकिता जैन (Ankita Jain) आगरा की बहु और दिल्ली की बेटी  ने UPSC के एग्जाम में देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर सफलता का  परचम लहराया है। वर्तमान में वह ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज मुंबई में तैनात हैं।       

4.  यश जालुका (Yash Jaluka) झारखंड प्रदेश के धनबाद जिले के झरिया में रहने वाले यश ने आईएएस एग्जाम में चाैथा स्थान हासिल किया है। यह धनबाद के लिए बेहद ही गर्व की बात है।

5.  ममता यादव (Mamta Yadav) यूपीएससी परीक्षा 2020 में पाँचवाँ स्थान हासिल करने वाली ममता ने इससे पहले भी वर्ष 2019 की परीक्षा में आल इंडिया 556वां रैंक प्राप्त किया था। उन्हें उस समय आईएएस का पद न मिलने पर उन्होंने वर्ष 2020 में दोबारा से परीक्षा दी और अपना मुकाम हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: इस साल टॉप 10 में 3 टॉपर्स बिहार से, जानिये किस राज्य से बने हैं सबसे अधिक आईएएस

6.  मीरा ( Meera ) केरल राज्य के त्रिशूर शहर में कोलाझी नाम की एक छोटी सी जगह से निकली मीरा ऑलइंडिया आईएएस एग्जाम 2020 में छठी रैंक लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।  

7.  प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) मूलरूप से बिहार में जमुई जिले के रहने वाले हैं। प्रवीण ने यूपीएससी की आईएएस परीक्षा में ऑलइंडिया 7वीं रैंक लाकर सफलता हासिल की है।  

8.  कार्तिक जीवनी (Kartik Jivani)  गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी कार्तिक ने यूपीएससी एग्जाम 2020 में 8वां स्थान हासिल किया है। कार्तिक ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है।

9.  अपाला मिश्रा (Apala Mishra) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में नौवीं रैंक हासिल की है। अपाला गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 में ओलिव काउंटी में रहती हैं और वर्तमान में पेशे से डेन्टिस्ट हैं। पिता आर्मी में कर्नल और बड़े भाई मेजर पद पर रहते हुए देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

10.  सत्यम गांधी (Satyam Gandhi)  यूपीएससी परीक्षा 2020 में जहां बिहार के शुभम कुमार ने ऑलइंडिया पहला और प्रवीण कुमार ने सातवाँ स्थान हासिल किया है तो वहीं बिहार के ही समस्तीपुर के रहने वाले सत्यम ने आईएएस 2020 के परिणाम आने के बाद टॉप-10 सूची के दसवें पायदान पर अपनी जगह बनाई है। बता दें कि सत्यम पिछले ढाई सालों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इसी मेहनत और लगन की बदौलत उन्होंने अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा कर लिया है।