Sunday 31 October 2021

Rajasthan Police Constable Vacancy 2021 Recruitment 4438 पदों Notification & Online Form राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की 4438 भर्ती

 


Rajasthan Police Constable Vacancy 2021 Recruitment 4438 पदों Notification & Online Form

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की 4438 भर्ती




Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। पुलिस विभाग ने शुक्रवार को कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से शुरू होगी और 3 दिसंबर 2021 तक चलेगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य, ड्राइवर व पुलिस दूरसंचार अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड से दिसंबर 2021/जनवरी 2022 में आयोजित हो सकती है। सही तिथि की सूचना बाद में दे दी जाएगी।
 

योग्यता
- जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। 
- आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
- पुलिस दूरसंचार - फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस


में 12वीं पास। 
कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस हो।

कद काठी योग्यता
पुरुष के लिए 
लंबाई- 168 सेमी
सीना - कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर - 86 सेमी 

महिला उम्मीदवार 
लंबाई - 152 सेमी 
वजन कम से कम - 47.5 किग्रा

आयु संबंधी योग्यता

rajasthan police constable recruitment 202

आवेदन शुल्क
- सामान्य/राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 500 रुपये
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग, राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी, सहरिया, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपये से कम है (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 450 रुपये

 

चयन 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से किया जाएगा।

Rajasthan Police Constable Notification 2021- यहां पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
लिखित परीक्षा में पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। 

कैसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का एसएसओ आईडी होना चाहिए। अगर आवेदनक का एसएसओ आईडी नहीं है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी बना सकता है।

 

 

1 comment: