upsc monu motivation upsc motivation story upsckahani Success Stories in Hindi. IAS Motivational Story
Friday, 5 November 2021
यूपीएससी मोटिवेशनल शायरी
यूपीएससी मोटिवेशनल शायरी (UPSC Motivational Shayari in Hindi)
UPSC Motivational Quotes in Hindi
अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे। हम असफल तभी होते हैं जब अपना 100% नहीं देते।
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की बात कभी नही करते”
हम तो आशिकी मे चूर थे, खुशनसीब हूँ मै, क्योकि मेरी आशिकी U. P. S. C है ।
सपना है देश को बदलना है बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है फैसला कर लिया upsc पास कर जाना है IAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ, फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ.
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है, देखता ये जहां सारा है, फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है, आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं, बैठ कर सोचते रहने से नहीं।
मुश्किल तो बहुत आएंगी upsc क्लियर करने में लेकिन मेरा जज़्बा भी काम मत समझना मुश्किलें हर मन जाएँगी लेकिन मेरा जज़्बा नहीं होशला इतना है की दिमाग में बस यही रहता है करना है तो बस upsc.
U. P. S. C के Exam का बस इतना सा फसाना है, कागज की Copy बारिश का जमाना है, फिर से दर्द है आँखो मे नमी है, फिर आग का दरिया है फिर डूब के जाना है।
अगर आप जिद्दी हो तो आप अपने हर सपने को, सच्चाई में बदल सकते हो।
आईएएस शायरी
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही माँ का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो घर फिर दिल आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।
यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है, कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है, और हम जैसो मे U. P. S. C क्लीयर करने की आग लग जाती है।
खुल जायेंगे सभी रास्ते तू रुकावटों से लड़ तो सही, सब होगा हासिल तू अपने जिद्द पर अड़ तो सही.
उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम है कश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है, फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है, इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है,
हम UPSC वाले है साहब टूटते है उठते है लड़ते है हारते है और फिर जित भी जाते हैं
सही वक्त पर पीए गए कड़वे घूट अक्सर जिंदगी मीठी कर दिया कटते हैं.
अगर IAS का सपना आखों में बसाये हो, जिन्दगी की हर राह में ठोकर ही ठोकर खायें हो, तो छोटी बड़ी हर ख्वाहिश को कुर्बान कर देना ये जिन्दगी आईएएस की तैयारी के नाम कर देना.
सुना है जिंदगी इम्तेहान लिया करती है दोस्तों….. यहाँ तो इम्तेहानो ने ज़िन्दगी ले रख्ही है….
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करी, धूप में तो काँच के दुकड़े भी चमकने लगते हैं ।
मुझे तो बस IAS ही बनना है महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे वो जीवन भर रोयेंगे।
आईएएस मोटिवेशनल शायरी
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही, आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं… औरों के लिए तो आप सिर्फ किस्मत वाले हैं…!!
जीवन में जब भी मुसीबत आये तब मुस्कुराया करो, कितना बड़ा लक्ष्य है मुस्कुराकर तकलीफों को बताया करो.
कुछ इस तरह से किया upsc ने मेरे ज़ख्मों का इलाज. की मरहम भी लगाया तो काँटों की नोक से…
पहले pre फिर mains, फिर interview ने जान ली… किश्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हमसे पूँछिये
अगर मेज – कुर्सी पे 10 घंटे बैठ के पड़ने के लिए मोटिवेशन की कमी लग रही है तो एक बार किसी की बात को दिल लेकर देखो तो साहब तुम्हारी कसम आग से पूरी दुनिया भभक न उठे तो कहना।
हाँ चुना है मैने बहुत कठिन सफर, गुमनाम सी हो जाती है जिन्दगी इस सफर मे, समुन्द्र की तरह गहरा है ये U. P. S. C का सफर, माना मेहनत बेइंतिहा माँगा है ये सफर, पर हीरे जैसा ताउम्र सफर भी देता है ये U. P. S. C।
जिंदगी कभी भी आसान नहीं होने वाली आपको ही मजबूत बनना पड़ेगा।
मत छेड़ किस्सा-ऐ-उल्फत बहुत लंबी कहानी है दुनिया से हम आज भी नहीं हरे बस अब IAS बनने की ठानी है।
जीवन में जितना बड़ा संघर्ष होता है, जिन्दगी में उतना ही ज्यादा हर्ष होता है.
क्यों करोगे ना अपने माँ-बाप का सपना पूरा कलेक्टर साहब / साहिबा
आईएएस मोटिवेशनल कोट्स
RESULT देखते रहे हम एतबार होने तक सहमे से देखते रहे ख्वाबों को उनके फरार होने तक और इतनी गज़ब की खेली upsc ने वो scaling की बाज़ी की हम अपनी जीत समझते रहे अपनी हार होने तक.
जीने का असली मजा तो तब है दोस्तो जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।
ऐसे बुरे वक़्त को मत याद करो जो निराश कर दे, ऐसे अच्छे वक़्त को याद करो जो विश्वास भर दे.
कितनी बार क़त्ल हुए public service commisono से हम कभी खंजर बदल गए, कभी कातिल बदल गए
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो Focus अपने काम पर करो लोगों की बातो पर नहीं..
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है, तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है।
कैसे करें इस upsc पे भरोसा अब हम जहाँ से होती है बरसात, वहीँ से बिजलियाँ गिराई जाती हैं…….
सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलती हैं जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनती हैं।
कुछ students थे दीवाने से,upsc पे वो मरते थे…. books उठा के, चश्मा लगा के…library से वो गुज़रते थे…. कुछ पढना था शायद उनको, पर जाने किससे डरते थे…. पास कैसे होते हैं? मुझसे वो पूंछा करते थे….
मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है, लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है.
बुरा मत मानना सारे रिश्तों को भुला रहा हूँ, आईएएस की तैयारी के लिए प्रयागराज जा रहा हूँ.
किताबें खुली हो या बंद…पढ़ना कुछ दिल पहले ही होता है…. कैसे कहूँ मैं ये यारा, ये exam कैसा होता है….
IAS की तैयारी में समय की कीमत को समझे, जो समय की कीमत को समझते है वही सफल होते है.
यादें तेरी तरपति है तस्वीर तेरी रुलाती है कुछ माँ के लादले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है और हम जैसो मैं UPSC क्लियर करने की आग लग जाती है।
आईएएस की तैयारी घर वालों का दिल रखने के लिए मत करो, इसकी तैयारी अपने जिन्दगी का एक अहम मकसद बनाकर करो.
लोग कहते हैं दिल लगा के पढाई करो…. ..लोगों को कौन समझाए दिल लगाने के बाद पढाई कहाँ होती है….
जितनी जल्दी आप अपने जीवन की जिम्मेदारी लेगें, उतनी ही जल्दी आप सफल होंगे।
समुन्दर जितना SYLLABUS है…. नदी जितना पढ़ते हैं तालाब जितना याद होता है
No comments:
Post a Comment