Thursday 11 November 2021

MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI 34+ UPSC Motivational Shayari In Hindi (2021)

 MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI

34+ UPSC Motivational Shayari In Hindi (2021)

UPSC Motivational Shayari In Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस नई पोस्ट UPSC Motivational Shayari In Hindi में आज हम आपके लिए लाये बेस्ट UPSC Motivational Shayari In Hindiआज हम बात करेंगे UPSC Motivational Shayari In Hindi आप जरूर Ias, Ips, Upsc Exam के तैयारी में जुटे होंगे, और आपको मोटिवेशन की जरूरत होगी आप अपने Exam को पास करना चाहते होंगे और आपको मोटिवेशन की जरूर है,इसी लिए हम लाये है UPSC Motivational Shayari In Hindi हमने इंटरनेट पर ढूढ ढूढ कर आपके लिए सबसे बढ़िया कलेक्शन एक जगह इकट्ठा किया है ताकि आपके हर एक मोटिवेशन एक ही जगह आसानी से मिल सके तो पढ़िए अपनी मातृभाषा हिंदी में बेस्ट

UPSC Motivational Shayari In Hindi

1.जिंदगी कभी भी आसान नहीं होने वाली
आपको ही मजबूत बनना पड़ेगा।।

2.अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
फोकस अपने काम पर करो लोगों की बातो पर नहीं….।।

3.किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,
बैठ कर सोचते रहने से नहीं साहब ।।

4.अकेले रहने में कभी मत डरना,
क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है और कबूतर झुंड में ।।

5.जो हम में कमियाँ बताता है,
समझ लो वो ही हमें परफेक्ट बनाता है।।

6.चढ़ेगी वर्दी, लगेंगे सितारे
दुनिया देखेगी, नजारे हमारे।।

7.अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,
फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ।।

8.अगर IAS का सपना आखों में बसाये हो,
जिन्दगी की हर राह में ठोकर ही ठोकर खायें हो,
तो छोटी बड़ी हर ख्वाहिश को कुर्बान कर देना
ये जिन्दगी आईएएस की तैयारी के नाम कर देना।।

9.जीवन में जब भी मुसीबत आये तब मुस्कुराया करो,
कितना बड़ा लक्ष्य है मुस्कुराकर तकलीफों को बताया करो।।

10.मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है,
लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है।।

11.जीवन में जितना बड़ा संघर्ष होता है,
जिन्दगी में उतना ही ज्यादा हर्ष होता है।।

12.आईएएस की तैयारी करने वाले के संघर्ष को
यह समाज नही समझ सकता है. अगर आप
सफल हो गये तो आपके संघर्ष की कहानी सुनाएगा
और आप असफल हो गये तो आपको ताने भी मारेगा।।

13.जो अपनी नजर में IAS बनने का सपना सजा लेते है,
उनकी नजर में तकलीफों और कठिनाईयों
की कोई औकात नही होती है।।

14.तुम तो अपने दोस्तों से घंटे भर बातें करते हो,
क्या तुम सच में आईएएस की तैयारी करते हो।।

15.जिन आँखों में दिन-रात आईएएस का ख्वाब पलता है,
उन्हें कोई न कोई सरकारी नौकरी जरूर मिलता है।।

16.अगर मेहनत करने से कतराते हो,
तो दम किस बात का दिखाते हो।।

17.यही बात युवा लड़कियों की प्रेरणा बन गई,
एक लड़की फिर आईएएस टॉपर निकल गई।।

18.इस धरती माँ का हर कर्ज चुकाना है,
IPS बनकर इमानदारी से फर्ज निभाना है।।

19.जो आईपीएस बनने की ठानते है,
वो कब किसी का कहा मानते है।।

20.तड़प होनी चाहिए IAS बनने के लिए
सोचने को तो सभी सोचते है “IAS” बनने की IAS साहब।।

21.दुनियादारी छोड़ कर अपने “लक्ष्य” के पीछे भागो
लोगों का सिर्फ वक़्त आता है तुम्हारा दौर आयेगा।।

22.आईएएस की तैयारी के लिए पैसों की नही,
आत्मविश्वास और “उत्साह” की जरूरत होती है।।

23.हम Upsc वाले है साहब टूटते है उठते है
लड़ते है हारते है और फिर “जित” भी जाते हैं।।

24.सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह दो चाबियों से खुलती हैं,एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ़ संकल्प।।

25.नहीं मान सकते हार अभी कोशिश जारी है,
upsc में top करने की अब हमारी बारी है।।

26.इश्क मोहब्बत प्यार से हट कर मेरी जिन्दगी है ,
सबका तो सोना बाबू , चाँद धोखा देते है ,
पर मुझे तो U. P. S. C ने लूटा है।।

27.कभी हार मत मानो आज कठिन है कल और भी बदतर होगा लेकिन परसो धूप खिलेगी।।

28.दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो वही बनकर रह जाओगे।।

29.सफलता को कभी अपने सर पे ना चढने दे
ओर असफलता को कभी दिल मे ना उतरने दे।।

30.अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का IAS इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है।।

31.अपनी मंज़िल तक वही लोग पहुंचा करते हैं जो कड़ी धुप में छाँव नहीं मंज़िल ढूंढते हैं।।

32.सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह
दो चाबियों से खुलती हैं,एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ़ संकल्प।।

33.हर अकेले चलने वाला व्यक्ति घमंडी नहीं होता कुछ लोग अकेले ही सक्षम होते हैं किसी कार्य को कर दिखाने में।।

34.सफल होने के लिए पागलपन का होना जरुरी है क्योंकि दुनिया में जिसने भी बड़ा बदलाव किया हे उसे शुरुआत में लोगों ने पागल की उपाधि से ही नवाजा था।

35.बहाने बनाकर अपनी इज़्ज़त बचा लो या मेहनत कर इस दुनिया में अपनी इज़्ज़त बना लो फैंसला अब आप के हाथ में है ।।

No comments:

Post a Comment